TU MARE PASS H ...तू मेरे पास है
TU MARE PASS H ...तू मेरे पास है |
हरदम तू मेरे पास है
हर पल होता है अहसास कि तू मेरे पास है ,
रूबरू ना सही , तेरा अहसास तो साथ है ।
जूस्तजू ने तेरी रोशन किया है , देख मुझको कितना,
तू तो पास नही फिर भी , मेरे पास ही है तू !
तू अब चाहे या ना चाहे ये ग़म नही मुझको ,
मै तुझे “तब” भी चाहती हूँ ये ग़रूर है मुझको ।
अब कैसे करूँ शिकवा कोई तुझसे ,ए मेरे हमनवा ,
मैने तो खुद को तुझमे ही फ़ना कर डाला है ।
तू कर सितमगर सितम या वफा , मर्ज़ी है तेरी ,
मैने इश्क में मेरे ,तुझको तो “खुदा “कर डाला है ।
TU MARE PASS H ...तू मेरे पास है |
Comments
Post a Comment