LOVE मोहब्बत....
मोहब्बत
मोहब्बत |
# मोहब्बत
मोहब्बत है कितना हसीं और पाक
ख़ूबसूरत सा मखमली अहसास ..
कि सीप मे बन्द हो मोती जैसे....
वो........पहली सुबह की ,
ओंस की बूँदों के जैसे ...
नाज़ुक सा धीरे -धीरे
साज बजाती पवन के जैसे ....
मन मयूर सा अगंडाई ले ऐसे
मदमस्त पवन चली हो जैसे ....
तन - वीणा के तार बजे ऐसे ,
पायल की झकांर के जैसे.. छन -छन छनानन छन ..
इक लफ़्ज़ , गुनगुनाता है दिल जिसको ....
मन की गहराइयों से ,
बेपनाह मोहब्बत में ...
ख़ामोशियाँ जब बोलती है ,
गूँज सुनाई देती दिल में ,
साज बज उठते है मन -तरंग में ,
विरह का दर्द, गा उठता है कानों में ...
मगर लब ख़ामोश से होते है ,
शायराना सी .. मोहब्बत में ...
“एक दर्द का ..मीठा सा अहसास है..मोहब्बत
रूह का सुरीला साज है मोहब्बत !!
Comments
Post a Comment