Happy Valentin Day .... है इज़ाजत तू भी कर ले मोहब्बत
# है इज़ाजत तू भी कर ले मोहब्बत
“एक अहसास है रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो “
प्यार .... कोई बोल नही,
प्यार .... कोई बोल नही,
कोई आवाज़ नही ....
कोई घटना भी नही
दिखता भी नही है इन आखोँ से
कहा भी नही जाता लफ़्ज़ों मे
सिर्फ महसूस होता है,
हर इक रोम -रोम में
दिल की गहराइयो में,
इश्क की अगंडाइयो में गहरे ...
इश्क की अगंडाइयो में गहरे ...
एकदम गहरे, जिसमे डूबना होता है,
नही रहता है फिर कुछ होश ही,
कहा रहता है फिर कुछ शेष ...
शब्दों में नही समाता,
सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
ना है कोई शर्त इसमे .... प्रेम बेशर्त हो!
जिसमे शब्द न हो, ना अपेक्षा हो,
कुछ नही पाना ,ना फिर उसी से कुछ भी चाहना
जो कहा नही ...
सिर्फ किया जाये ।
बस दिया जाये रूहानी अहसास ..
आत्मा से, दिल की गहराइयो से,
जो निरंतर हो,
जिसमे तड़प हो, तड़प ऐसी कि रोम -रोम में बस वही हो ....
समर्पण हो, प्यास हो ,
बहुत गहरी प्यास .....
कि रूह का तार - तार झंकार कर उठे
“ एक अहसास है रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो “


Comments
Post a Comment