KHAMOSHiiiiiYA # ख़ामोशियाँ
# ख़ामोशियाँ
अल्फाज अनकहें से है , उन्हें परवाज़ देना बाक़ी है !अल्फाज अनकहें से है जो,नज़्मों में ढाल कर उन गीतो को गुनगुनाना है । लुका-छिपी खेलती ख़्वाहिशें नये सफ़र का आग़ाज़ कर रही है ।कुछ अल्फ़ाज़ अनकहें से है जो दिल के किसी कोने में दुबक कर बैठे है । छुप कर ज़िन्दगी से आँख -मिचौली खेलते है .उन अहसासों को लेकर कुछ ख़्वाब ,किसी की ख़्वाहिशें ,कुछ सपने कुछ हक़ीक़त ज़माने की , सबको साथ चलना है ..किसी रोज सुबह कभी शाम यूँ साथ- साथ ....
Comments
Post a Comment